अलीगढ़लीक्स… शाम होते ही काले बादल घिर आए, हल्की आंधी के साथ हल्की बारिश शुरू हो गई। सुबह से पड़ रही गर्मी से कुछ राहत मिली। अलीगढ़ में मानसून की बारिश न के बराबर है। हल्की बूंदा-बांदी के साथ बादलों की गर्जन रही। रात में हल्की हल्की बारिश होने की सम्भावना की जा रही है। शाम को बारिश से खुले में लगी फेरियां घर की ओर समय से जाती हुई नजर आईं।