आगरालीक्स…आगरा का व्यस्ततम राजा की मंडी बाजार. पहले से ही दुकानें थी नीची, अब सड़क और बनाई जा रही ऊंची. दुकानों में घुसा पानी, व्यापारी परेशान…देखें वीडियो
अव्यवस्थाओं का शिकार है बाजार
आगरा का राजा की मंडी बाजार शहर का सबसे व्यस्ततम और पुराना बाजार है. लोग दूर—दूर से यहां खरीदारी करने के लिए आते हैं. ग्राहकों की सुविधाओं का यहां पूरा ध्यान रखा जाता है. यहां स्टेशनी से लेकर कपड़ा मार्केट तक है. रोजगार समाचार पत्र से लेकर, चाट पकौड़ी तक यहां बेचा जाता है. लेकिन ये बाजार पिछले कई वर्षों से अव्यवस्थाओं की चपेट में है. कभी सीवर का पानी यहां सड़कों पर बहता रहता है तो कभी यहां पर खुदाई कर दी जाती है. दुकानों के अंदर गंदा पानी चला जाता है. कई दुकानें तो ऐसी हैं जहां ग्राहकों के पहुंचने तक का रास्ता बंद हो जाता है.
दुकानें पहले से नीची, अब सड़क बनाई जा रही ऊंची
दुकानदारों का कहना है कि राजा की मंडी का मुख्य बाजार कई वर्षों से बारिश के पानी के कारण होने वाले जलभराव को झेलता आ रहा है. ये समस्या हर साल बढ़ती ही जा रही है. बारिश का पानी दुकानों के अंदर भर जाता है तथा दुकानदारों को इससे काफी नुकसान होता है. दुकानदारों का कहना है कि पिछले करीब छह माह पहले यहां नाला और नाले के चैंबर बनाए गए थे जो दुकानदारों के मना करने के बावजूद गलत बना दिए गए थे. उन्होंने आरोप लगाया कि हमें आश्वासन दिया गया कि जब सड़का का निर्माण कार्य होगा तो इसे सही करा दिया जाएगा. दुकानदारों का कहना है कि अब सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है जो कि फुटपाथ से भी ऊंची बनाई जा रही है, जो कि गलत है और इसके कारण हमारी दुकानें और नीची हो जाएंगी. उनका कहना है कि पहले से ही दुकानों में सड़क का गंदा पानी भर जाता है, अब सड़क और अधिक ऊंची बनाई जा रही है जिसके बाद दुकानदारों को और नुकसान होगा.
दुकानदारों की अधिकारियों से हुई बहस
इस संबंध में शुक्रवार को बाजार के दुकानदारों और सड़क निर्माण कार्य करने आए अधिकारियों के साथ बहस हो गइ्र. दुकानदारों ने अपनी परेशानी बताई लेकिन अधिकारियों का कहना है कि हमें इतनी ही ऊंची बनाने का आदेश है. अब इसमें कुछ नहीं हो सकता है. हालांकि दुकानदारों ने अपनी समस्याओं से संबंधित एक पत्र नगर निगम के जेई को सौंपा है और उन्हें अपनी समस्याओं को दूर करने के लिए कई मांग की हैं.
दुकानदारों ने ये की मांग
दोनों तरफ नाली का चौड़ीकरण 12 इंच चौड़ी ओर 9 इंच गहराई हो.
12 इंच चौड़ी पांच पाइप नाली के अंदर मिलें.
छह माह पहले बने गटर व उनके चैंबर दोबारा बनाए जाएं.
पुराने मेनहोल जो कि टूट चुके हैं, वो भी दोबारा बनाए जाएं
सड़क फुटपाथ से एक फुट नीचे पहले की तरह हो.
इन दुकानदारों ने की मांग
रामनिवास राठौर, पदम जसवानी, नरेंद्र, अशोक जसवानी, सौरभ ठाकुर, प्रकाश, मनोज पोपटानी, लिली अग्रवाल, नितिन, अजय, दिनेश गुप्ता, अभिषेक जैन, रमेश चंद्र, प्रवीन, शंकर चप्पल, मीनू चप्पल, मित्तल पेन हाउस, टॉप फैशन उपस्थित रहे.
- 21 May 2021 Agra news
- Agra : Shopkeepers oppose road construction to protect shops from rain water#agranews
- Agra hindi news
- Agra latest news
- Agra livenews
- Agra market
- agra online news
- Agra update news
- Rain water in shops agra
- Raja ki mandi agra
- Raja Ki Mandi Market
- Raja ki Mandi market agra
- shops in raja ki mandi agra