आगरालीक्स…अमूल के दूध की कीमत घटी. कंपनी ने किया सस्ता. जानें नई कीमत
आठ महीने पहले दो रुपये बढ़ी अमूल की कीमत में आज कमी की गई है. गुजरात को आपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर जयन मेहता ने इस बारे में जानकारी दी. कंपनी ने कहा है कि उसके तीन प्रमुख दूध उत्पादों की कीमत में एक रुपये की कमी की गई है. इसमें अमूल गोल्ड, अमूल टी स्पेशल और अमूल फ्रेश शामिल है. इनके एक लीटर वाले पाउच की कीमत में एक रुपये की कमी गई है.
अमूल दूध की कीमतों में एक रुपये प्रति लीटर की कटौती के बाद दूध से बनने वाले अन्य उत्पादों की कीमतों में भी कटौती होने की उम्मीद है. अमूल गोल्ड की कीमत अब 65 रुपये, अमूल ताजा की 53 रुपये और टी स्पेशल 61 रुपये लीटर होगी. कंपनी ने कहा है कि सिर्फ एक लीटर के पाउच पर ही ये कटौती लागू होगी.