
मशहूर फोक डांसर गुलाबो सपेरा का फार्महाउस
जयपुर में गुलाबो सपेरा के फार्म हाउस पर रेव पार्टी चल रही थी, गुलाबो सपेरा टीवी के विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ पर भी बतौर कंटेस्टेंट बनकर आ चुकी हैं। गुलाबो को कई सम्मान और पुरस्कार मिल चुके हैं। उन्होंने फोक डांस ‘कलबेलिया’ को नई ऊंचाईयों तक पहुंचाया है। रेव पार्टी से गुलाबो के बेटे भवानी सपेरा को भी गिरफ्तार किया गया है।
मस्ती में झूम रहे थे सभी
पुलिस को पफॉर्म हाउस में रेव पार्टी की सूचना मिली थी, इसके बाद पुलिस ने छापा मारा। यहां आपत्तिजनक हालात में युवाओं के मिलने के साथ ही आपत्तिजनक सामान भी मिला है। सभी लोग मस्ती में मस्त थे। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
Leave a comment