Reconstruction of primary girls’ school of Balkeshwar, Agra…see in pictures#agranews
आगरालीक्स…आगरा के बल्केश्वर स्थित प्राथमिक कन्या विद्यालय का नया रूप देखिए. स्कूल की कक्षाएं बन गईं एक्सप्रेस 1, 2, 3. मंगलामुखी समाज ने उद्घाटन कर दिया आशीष
एक कर्तव्य संस्था ने किया पुर्ननिर्माण
जिस विद्यालय की इमारत को पहले देखते ही मायूसी छा जाती थी आज सहज की आकर्षित करती नजर आईं। क्लास रूम एक्सप्रेस गाड़ी की सुविधाजन बॉगी की तरह सजी थीं। बगीचे में फूल खिले थे और बच्चों के लिए झूले भी थे। पानी की सुविधा से लेकर शौचालय तक सब कुछ दुरुस्त था। एक कर्तव्य संस्था द्वारा प्राथमिक कन्या विद्यालय बल्केश्वर का पुर्ननिर्माण कराया गया, जिसके कारण अब विद्यार्थियों की संख्या भी बढ़ने लगी है।
पुर्ननिर्मित विद्यालय का उद्घाटन आज मंगलामुखी समाज की सदस्यों द्वारा फीता काटकर व मां सरस्वती का पूजन कर किया। मंगलामुखी समाज की ज्योति, जहान्वी और शालू ने समाज के विकास के लिए शिक्षा को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि अन्य संस्थाओं व समाजसेवियों को भी सरकारी स्कूलों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। जिससे जरूरमंद बच्चों को शिक्षा के लिए बेहतर माहौल उपलब्ध हो सके। अतिथियों का स्वागत संस्था के अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने किया। प्रधानाचार्य नीता गुप्ता ने एक कर्तव्य संस्था के सदस्यों का धन्यवाद उन्हें पुष्प भेंट कर किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से शिक्षिकाओं में मधुरानी सारस्वत, संगीता गुप्ता, गीता सिंह, संस्था के संस्थापक प्रज्ज्वल सिंघल, आरएन गोस्वामी, ध्रुव ठाकुर, काव्या दीक्षित, शुभम, मांटी कुमार, विजय, अंशुल, अमन छावड़ा, राघव आदि मौजूद थे।