Agra Police campaign against Drink & Drive with Breath analyzer#Agra
Regional Air Connectivity: Agra to Varanasi Flight , Timinig & Fare
आगरालीक्स…. आगरा से बनारस 4.30 घंटे में फ्लाइट से जा सकते हैं, इंडिगो ने रीजनल एयर कनेक्टिविटी के तहत शुरू की सुविधा। जानें शिडयूल और किराया।
रीजनल एयर कनेक्टिविटी के तहत शहरों को एक दूसरे से जोड़ा जा रहा है। इसी के तहत अब आगरा से बनारस फ्लाइट से जा सकते हैं। हालांकि, आगरा से बनारस के लिए सीधी फ्लाइट नहीं है लेकिन आगरा से लखनऊ, लखनऊ से बनारस जा सकते हैं। आगरा से लखनऊ और लखनऊ से बनारस की फ्लाइट का समय ऐसा रखा गया है कि जिससे कोई आगरा से बनारस जाना चाहे तो वह फ्लाइट से जा सके।
ये है शिडयूल
आगरा से लखनऊ, आगरा से दोपहर 3.55 बजे लखनऊ के लिए फ्लाइट है, यह फ्लाइट लखनऊ शाम पांच बजे पहुंचती है।
लखनऊ से बनारस, लखनऊ से शाम 6.20 बजे बनारस के लिए फ्लाइट है। शाम 7.25 बजे फ्लाइट बनारस उतार देगी।
आगरा से बनारस के बीच फ्लाइट में लग रहा समय 4.30 घंटा
आगरा से बनारस का किराया एडवांस बुकिंग कराने पर 7.50 हजार रुपये प्रति व्यक्ति