Relief news regarding Corona in Agra. Not a single corona positive since 72 hours#agranews
आगरालीक्स…(3 September 2021 Agra News) आगरा में कोरोना को लेकर राहत की खबर. 72 घंटे से एक भी कोरोना पॉजिटिव आगरा में नहीं मिला. जानिए अब कितने मरीज हैं आगरा में कोरोना के
नहीं मिला एक भी पॉजिटिव
देश में कोरोना की तीसरी लहर को लेकर भले ही कितनी भी संभावनाएं जताई जा रही हों लेकिन फिलहाल आगरा के लिए राहत की बात ये है कि यहां पर कोरोना पूरी तरह से नियंत्रण में है. पिछले 72 घंटे से आगरा में एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला है. यानी मंगलवार को 5 कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद आगरा में अब तक एक भी पॉजिटिव नहीं मिला है.
अब केवल 7 कोरोना मरीज
प्रशासन द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार #Agra में अबतक 25748 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं जिनमें से 25283 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुये हैं और अब तक 458 लोगों की इस बीमारी से मौत हुई है. अपडेट के अनुसार पिछले 24 घन्टे में 8977 सैम्पल के सापेक्ष कोई नया मरीज नही पाया गया. वहीं इस दौरान एक मरीज ठीक होकर भी गया है. आगरा में इस समय केवल 7 कोरोना मरीजों का ही इलाज चल रहा है.