‘Whatsup message and take a pot with a plant’, Nagar Nigam Agra’s unique initiative#agranews
आगरालीक्स…(3 September 2021 Agra News) आगरा के मेयर नवीन जैन की अनूठी पहल—व्हाट्सअप मैसेज करें और पौधा सहित गमला लें…नगर निगम ने जारी किया ये नंबर…
नगर निगम में हुई प्रेसवार्ता
आगरा नगर निगम द्वारा शहर में पर्यावरण को बढ़ावा देने और उसे बचाए रखने के लिए अनूठी पहल की जा रही है. नगर निगम में आयोजित प्रेस वार्ता में आगरा के मेयर नवीन जैन ने इसके लिए एक अभियान शुरू करने की बात कही है. मेयर के अनुसार इस अभियान का नाम व्हाट्सअप मैसेज करो और पौधा सहित गमला लो है. उन्होंने बताया कि शहर में पौधारोपण को बढ़ाने के लिए इस अभियान की शुरूआत की जा रही है. पहले चरण में 752 पौधे ट्री गार्ड के साथ 11 हजार पौधे गमले के साथ लगाए जाएंगे
15 सितंबर से शुरू होगा अभियान
प्रेस वार्ता में मेयर ने बताया कि इस अभियान की शुरुआत 15 सितंबर से की जाएगी और इसके लिए एक मोबाइल नंबर भी जारी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि 4 सितंबर यानी कल मोबाइल नंबर 84304 57824 पर लोग सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक व्हाट्सअप मैसेज कर सकते हैं. इसके साथ ही उन्हें फोन नंबर सहित एड्रेस प्रूफ की डिटेल भी देनी होगी.
पहले आओ पहले पाओ के आधार पर वितरण
प्रेस वार्ता में नगरायुक्त निखिल टीकाराम फुंडे ने बताया कि अभियान में पौधों का वितरण पहले आओ और पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा. नैतिक जिम्मेदारी के लिए शपथ पत्र देना होगा. उन्होंने बताया कि बड़े गमले शहर के सभी बाजार कमेटी, अपार्टमेंट, गेट बंद कॉलोनी, सामाजिक संस्थाओं, प्राइवेट एवं सरकारी संस्थान, धार्मिक स्थल, शापिंग मॉल्स, बस स्टैंड, रेलवे स्टैंड के बाहर रखे जाएंगे.
ये पौधे बांटे जाएंगे
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एरीका पाम, रैफिश पाम, वाशिंग पाम, फानिक्श पाू, लैविश टोनिया पाम, फाक्सटेल पाम, पल्यूमेरिया एल्वा, पल्यूमेरिया एक्यूटीफोलिय, हैविकस, टिकोमा, वोगनविलिया, एेग्जोरा परवीफ्लोरा, मनी प्लांट, एलोवेरा, अश्वगंधा, अशाेक, डबल चांदनी, मोंगरा, नींबू, अनार, लैमनग्रास आदि पौधों का वितरण किया जाएगा.