
शमसाबाद में सांप्रदायिक तनाव के बाद अराजक तत्व शहर में जहर घोलने में लगे हुए हैं। पफतेहाबाद में सुबह एक धार्मिक स्थल की दीवाल तोड दी, इसकी सूचना होने पर एक समुदाय विशेष के लोग पहुंच गए। पुलिस प्रशासन द्वारा क्षतिग्रस्त दीवाल का निर्माण कराया जा रहा है। इसके कुछ देर बाद ही कचहरी घाट पर एक धार्मिक स्थल की मूर्ति क्षतिग्रस्त करने की सूचना से होश उडे हुए हैं।
Leave a comment