Reverse Shoulder Surgery explained by Ujala Cygnus Rainbow Hospital Orthopaedic Surgeon Dr. Sidharth Dubey #agra
आगरालीक्स …आगरा में रिवर्स शोल्डर रिप्लेसमेंट सर्जरी, ये कैसे की जाती है, किन लोगों को इसकी जरूरत पड़ती है, कितनी खर्चीली है, इन्हीं सब बातों पर उजाला सिग्नस रेनबो हाॅस्पिटल के ज्वाइंट रिप्लेसमेंट एंड स्पोर्ट्स इंजरी स्पेशलिस्ट डाॅ. सिद्धार्थ दुबे ने हड्डी एवं जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञों के वृहद स्तरीय सम्मेलन में व्याख्यान दिया।
दिल्ली के होटल रेडिसिन ब्लू में आयोजित दिल्ली आर्थोपेडिक एसोसिएशन के सम्मेलन में देश भर से हड्डी एवं जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञ एकत्रित हुए। रिवर्स शोल्डर रिप्लेसमेंट पर ज्ञान साझा करने के लिए आगरा के उजाला सिग्नस रेनबो हाॅस्पिटल से विशेष रूप से डाॅ. सिद्धार्थ दुबे को आमंत्रित किया गया था। डाॅ. सिद्धार्थ ने बताया कि किसी चोट या बीमारी की वजह से कंधा आसानी से या सामान्य रूप से घुमा पाना नामुमकिन हो जाता है। जब दवा और फिजियोथैरेपी भी काम नहीं करती तब रिवर्स शोल्डर रिप्लेसमेंट किया जाता है। डाॅ. सिद्धार्थ ने बताया कि रिवर्स शोल्डर रिप्लेसमेंट सर्जरी धीरे-धीरे देश में प्रसिद्ध हो रही है। अभी देश के कुछ चुनिंदा शहरों और अस्पतालों में ही यह संभव हो पाती है। आगरा में केवल उजाला सिग्नस रेनबो हाॅस्पिटल में डाॅ. सिद्धार्थ द्वारा यह की जा रही है। दिल्ली में आयोजित सम्मेलन में डाॅ. सिद्धार्थ को उनकी विशेषज्ञता के लिए सम्मानित भी किया गया।