आगरालीक्स….(8 June 2021 Agra) चांदी कारोबारी से 43 लाख लूटने वाले फरार अधिकारियों पर 25—25 हजार रुपये का इनाम. आगरा के फ्लैटों पर पड़ा है ताला.
इनामी घोषित हुए फरार अधिकारी
मथुरा के चांदी कारोबारी से 43 लाख रुपये की लूट के मामले मेंफरार अधिकािरयों पर अब सख्त रुख अपनाया जा रहा है. इस मामले में अब वाणिज्य कर के असिस्टेंट कमिश्नर अजय कुमार, वाणिज्य कर अधिकारी शैलेंद्र कुमार और प्राइवेट गाड़ी चालक दिनेश् कुमार पर 25—25 हजार का इनाम घोषित किया गया है. बता दें कि इनको पहले ही निलंबित किया जा चुका है और इनके खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी किए जा चुके हैं. इस मामले में अभी तक सिपाही को ही जे भेजा गया है जबकि अधिकारी अभी तक फरार हैं. आरोपी अधिकारियों के आगरा स्थित मकानों पर ताला लगा हुआ है.
बता दें कि मथुरा के गोविंद नगर निवासी प्रदीप अग्रवाल की विनायक ट्रेडर्स नाम से फर्म है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वह बीती 30 अप्रैल की रात को अपने ड्राइवर राकेश के साथ बिहार से आगरा आ रहे थे. उनक पा चांदी बिक्री के 43 लाख रुपये थे. लेकिन आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर फतेहाबाद टोल के पास अधिकारियों ने उनकी कार को रोक लिया था. इसे बाद व्यापारी को जयपुर हाउस स्थित कार्यालय ले जाया गया. आरोप है कि यहां कर्मचारी और अधिकारियों ने जेल भेजने की धमकी देकर व्यापारी से 43 लाख रुपये लूट लिए. इस मामले में प्रदीप अग्रवाल ने व्यापारी कल्याण बोर्ड की मदद से एसएसपी आगरा मुनिराज से बात की और आरोपी अधिकारियों के खिलाफ थाना लोहामंडी में मुकदमा दर्ज किया गया. जांच में पुलिस ने अभी तक सिपाही संजी कुमार को ही अरेस्ट किया है. जबकि असिस्टेंट कमिश्नर अजय कुमार, वाणिज्य कर अधिकारी शैलेंद्र कुमार और गाड़ी चालक दिनेश कुमार फरार हैं. इनके खिलाफ दबिश दी जा रही है.