आगरालीक्स… आगरा में स्केटिंग और हॉकी की स्टिक से गेंद को गोल पोस्ट की तरफ लेकर बढते हुए रोलर हॉकी के रोमांचक मुकाबले में तालियों की गडगडाहट गूंजती रही। न्यू इरा स्पोर्ट्स एंड एजुकेशनल सोसायटी द्वारा माउंट लिट्रा जी स्कूल, शमसाबाद रोड पर शुरू हुई तीन दिवसीय रोलर स्केटिंग ओपन चैंपियनशिप के दूसरे दिन शनिवार को लॉग रेस और रिले रेस आयोजित की गई।
सुबह रोलर हॉकी में 12 मैच हुए, जूनियर, सब जूनियर और सीनियर वर्ग में दिल्ली, मोहाली पंजाब, बाडमेर, राजस्थान, जम्मू कश्मीर, गाजियाबाद, मेरठ, कानपुर की टीम ने हिस्सा लिया। रोचक मुकाबलों में अंतिम मिनट से जीतने के लिए खिलाडियों ने दम दिखाया, रविवार को फाइनल मुकाबला होगा। इसके साथ ही अंडर 6 और अंडर 16 ग्रुप में लॉग स्केटिंग रेस हुई, आठ आठ के गर्ल और ब्वॉयज की टीम के बीच प्रतियोगिता हुई। इसके साथ ही रिले रेस का आयोजन किया गया। आगरा के सेंट कॉनरेडस, सेंट पीटर्स, ग्लोबल स्कूल, सेंट जॉर्जेज सेंट फ्रांसिस, शिवालिक पब्लिक स्कूल, आर्मी पब्लिक स्कूल, माउंट जी लिट्रा, आर्मी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने हिस्सा लिया। माउंट लिट्रा जी स्कूल के निदेशक स्पर्श बंसल, स्पोटर्स टीचर नरेंद्र सिंह, सोसायटी के अध्यक्ष केएन लाल, आयोजन सचिव संजय श्रीवास्तव, महासचिव ऋतु श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
रविवार को रोड रेस आयोजित की जाएगी, सुबह 8 30 बजे रोड को ब्लॉक कर डेढ किलोमीटर की रेस में बच्चे हिस्सा लेंगे।
गोल्ड है लक्ष्य
सेंट कॉनरेडस की आठ वर्षीय एना ऑल इंडिया चैंपियनशिप में प्रथम रही थी। उनका कहना है कि वे गोल्ड जीतना चाहती है, वे तीन साल की उम्र से स्केटिंग कर रही हैं।
स्पोटर्स की पॉलिटिक्स से स्केटिंग को नहीं मिल रहा मुकाम
इंटरनेशनल और नेशनल चैंपियनशिप के रेफरी सुनील भटट ने बताया कि स्पोटर्स की पॉलिटिक्स के चलते स्केटिंग को मुकाम नहीं मिल पा रहा है, यह महंगा गेम है। लेकिन स्कॉप बहुत अधिक है। इसमें गोल्ड जीतने वाले खिलाडियों को भी प्रोत्साहित नहीं किया जाता है, सरकारी सहूलियत भी नहीं दी जा रही हैं।
रिजल्ट
शार्ट रेस 4-6 वर्ष
उमान गाजियाबाद, जीवांश डीपीएस आगरा
6-8 वर्ष
सहाना दिल्ली, प्रथमेश जबलपुर, शावी आगरा
अन्डर 10 वर्ष
विशाल थापा मेरठ, कनिष्का शर्मा गुणगांव, तान्या सिंह शिवालिक अजय
अंडर 12 वर्ष
सान्या साफी मेरठ, वैभव साहू मप्र, सिमरदीप माउंट लिट्रा जी स्कूल
रोलर हॉकी
-सीनियर वर्ग फाइनल में यूपी ने 6 गोल कर 5 गोल करने वाली यूपी को हराया।
-जूनियर वर्ग सेमीफाइनल में दिल्ली ने 4 गोल कर 0 गोल करने वाले यूपी को हराया। तीन गोल कर एमपी की टीम ने 0 गोल करने वाली यूपी की टीम को हराया।
सब जूनियर वर्ग में
यूपी ने दो गोल कर 0 गोल करने वाली दिल्ली की टीम को हराया। यूपी ने 5 गोल कर 2 गोल करने वाली एमपी की टीम को हराया।
Leave a comment