Roof Top Restaurant Agra : Two FIR lodge in 15days after customers & Restaurant employee clash #agranews
आगरालीक्स ..(Agra News 1st October ).आगरा में देर रात तक खुल रहे रूफ टॉप रेस्टोरेंट में 15 दिन में दूसरी घटना, नंबर वन रेस्टोरेंट में फायरिंग हुई, द पाम बुर्ज रेस्टोरेंट में शराब को लेकर ज्वैलर और बाउंसर में मारपीट।
आगरा में रूफ टॉप रेस्टोरेंट का कल्चर बढ़ रहा है, बर्थ डे पार्टी से लेकर वीकएंड पर मस्ती करने के लिए युवक युवतियां पहुंच रहे हैं। ऐसे में 15 दिन में दो घटनाएं हुई हैं। 14 सितंबर को खंदारी स्थित नंबर वन रूफ टॉप रेस्टोरेंट में युवक ने पफायरिंग कर दी, इससे वेटर घायल हो गया। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को अरेस्ट कर लिया। दूसरी घटना द पाम बुर्ज रूफ टॉप रेस्टोरेंट थाना रकाबगंज की है।
शराब बाहर से लाने पर विवाद, दो मुकदमा दर्ज
द पाम बुर्ज रेस्टोरेंट रूफ टॉप रेस्टोरेंट में बुधवार को नाई की मंडी निवासी ज्वैलर सौरभ, गौरव गुप्ता अपनी पत्नी की जन्मदिन पार्टी सेलीब्रेट करने के लिए पहुंचे थे। आरोप है कि वेटर ने शराब का आर्डर देने के लिए कहा, शराब लेने से इन्कार करने पर विवाद हो गया, परिवार के साथ रेस्टोरेंट से बाहर आ गए। वहां बाउंसर ने लाठी डंडों से पीटा। इस मामले में ज्वैलर की तहरीर पर मारपीट और डकैती की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं, रेस्टोरेंट के जीएम आदेश नारायण ने ज्वैलर पर पानी की बोतल में शराब लेकर आने और खाने का आर्डर देने के बाद शराब पीने का आरोप लगाते हुए तहरीर में कहा है कि रेस्टोरेंट में बार है और बाहर से शराब लाने पर रोक है। वेटर ने बाहर से शराब ला कर पीने का विरोध किया, इसे लेकर विवाद हो गया और वेटर से मारपीट कर दी। रेस्टोरेंट के जीएम की तहरीर पर ज्वैलर पर भी मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया है।
सीसीटीवी की जांच, रेस्टोरेंट में मौजूद लोगों से लिए जाएंगे बयान
इस मामले में पुलिस ने सीसीटीवी जब्त कर लिए हैं, इसकी जांच की जाएगी। साथ ही रेस्टोरेंट फुल था, घटना के समय मौजूद लोगों के बयान लिए जाएंगे, लोगों का रिकॉर्ड भी लिया गया है।