आगरालीक्स…एक साल बाद बड़े पर्दे पर रिलीज होगी कोई बड़ी फिल्म…जाहृनवी कपूर और राजकुमार राव अभिनीत फिल्म् ‘रूही’ 11 मार्च से संजय टॉकीज और श्री टॉकीज में लग रही है. आगरा में हुई है फिल्म् की शूटिंग, दिखेंगे शहर के कलाकार..
सिनेमाघरों को उम्मीद—मिलेंगे दर्शक
कोरोना महामारी के कारण एक साल से नुकसान झेल रहे सिनेमाघरों को गुरुवार 11 मार्च से राहत मिलने की उम्मीद दिखाई दे रही है. एक साल बाद सिनेमाघरों में कोई बड़ी फिल्म जो रिलीज हो रही है. गौरतलब है कि जाहृनवी कपूर और राजकुमार राव अभिनीत फिल्म ‘रूही’ 11 मार्च को सिनेमाघरों में लग रही है. आगरा के सिनेमाघर मालिकों को भी उम्मीद है कि पहले की तरह दर्शक बड़े पर्दे पर फिल्म देखने के लिए आएंगे.
आगरा में हुई है शूटिंग
गौरतलब है कि जाहृनवी कपूर और राजकुमार राव अभिनीत फिल्म ‘रूही’ की शूटिंग आगरा के बाह क्षेत्र में हुई है. यहां जाहृनवी कपूर को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. फिल्म में आगरा के भी कई कलाकारों ने काम किया है. लोगों में भी फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट है.