Devendra Fadnavis new CM of Maharastra, Eknath Shinde & Ajit
Routes of many trains of Jhansi division changed, will pass through Agra Cantt, see list before going to station
आगरालीक्स…यात्रीगण कृपया ध्यान दें…मध्य रेलवे ने झांसी मंडल की कई ट्रेनों के रूट बदले हैं। अब कई ट्रेनें कुछ दिनों के लिए आगरा कैंट से होकर गुजरेंगी।
झांसी-कानपुर रूट पर रेलवे लाइन का दोहरीकरण मध्य रेलवे के झांसी से कानपुर की सिंगल रेलवे लाइन के दोहरीकरण कार्य के चलते ट्रेनों के रूटों में बदलाव किया गया है, जो शुरू हो गया है।
नॉन इंटरलॉकिंग का भी होगा काम
इसके इसी दोहरीकरण के कुछ काम के दौरान पामा-रसूलपुर, गोमामऊ-भीमसेन स्टेशनों के मध्य नॉन इंटरलॉकिंग का भी काम किया जाना है।
झांसी मंडल की इन ट्रेनों के बदले गए हैं रूट
इस रूट पर चलने वाली सभी ट्रेनों के रूट में बदलाव करने का निर्णय लिया गया हैं। प्रारंभिक स्टेशन से 9 और 12 जुलाई को चलने वाली और 16093 चेन्नई सेंट्रल-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस और 11 और 14 जुलाई को प्रस्थान करने वाली 16094 लखनऊ जंक्शन-चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस के रूट बदले गए हैं।
यह ट्रेनें भी अब बदले हुए रूट से जाएंगी
इनके अलावा 3, 07, 08, 10 और 14 जुलाई को प्रस्थान करने वाली 12511 गोरखपुर- कोचुवेली राप्तीसागर एक्सप्रेस भी बदले हुए रूट से ही जाएगी। ये सभी ट्रेनें अब रूट बदलने के बाद वाया वीरांगना लक्ष्मीबाई- ग्वालियर-आगरा कैंट-टूंडला-इटावा कानपुर सेंट्रल स्टेशन होकर ही अपने गन्तव्य पर पहुंचेंगी।
राप्तीसागर, एर्नाकुलम एक्सप्रेस का भी रूट बदला
इन सभी ट्रेनों के अलावा अब अपने प्रारंभिक स्टेशन से 4 और 11 जुलाई को प्रस्थान करने वाली 12521 बरौनी-एर्नाकुलम राप्तीसागर एक्सप्रेस और 07 और 09 जुलाई को प्रस्थान करने वाली 05303 गोरखपुर- एर्नाकुलम एक्सप्रेस स्पेशल का भी अब रूट बदला गया है। ये दोनों ट्रेन अब बदले रूट के साथ ही वाया कानपुर सेंट्रल-इटावा-भिण्ड ग्वालियर-वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन होकर ही गन्तव्य को जाएंगी।