आगरालीक्स….. आगरा मंडल में चैन पुलिंग कर नीलांचल एक्सप्रेस से उतरते ही असिस्टेंट लोको पायलट को आरपीएफ के जवान ने धुन दिया। ट्रेन के ड्राइवरों के हंगामा करने पर जवान दीपक कुमार को निलंबित कर दिया गया है। मंडल यातायात प्रबंधक डॉ शिवम शर्मा ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है। कमेटी में राकेश ग्रोवर, डब्ल्यूएमआई, देवकी नंदन सीनियर क्रू नियंत्रक और आरपीएफ के उप निरीक्षक रविंद्र कौशिक को रखा गया है।
सोमवार को टूंडला स्टेशन पर नीलांचल एक्सप्रेस को चैन पुलिंग कर रोका गया, ट्रेन से असिस्टेंट लोको पायलट ललित कुमार के स्टेशन पर उतरते ही आरपीएपफ के जवान दीपक कुमार ने उन्हें पकड लिया। नोकझोंक के बाद आरोप है कि दीपक कुमार ने ललित कुमार की पिटाई लगा दी। इस पर ट्रेन के ड्राइवरों ने हंगामा किया। मामला बिगडता देख आरोपी आरपीएफ के जवान दीपक कुमार को निलंबित कर दिया गया है।
Leave a comment