नईदिल्लीलीक्स ….भारत के नाम दो आस्कर अवार्ड, नाटू नाटू सांग और द एलिफेंट व्हिस्परर्स को आस्कर अवार्ड। आस्कर अवार्ड जीतने के बाद नाटू नाटू गाना बनाने वाले एमएस किरवानी बोले।
आस्कर अवार्ड सेरेमनी 2023 में भारत की तरफ से तीन कैटेगरी में दावेदारी की गई थी। इसमें से आरआरआर का गाना नाटू नाटू और द एलिफेंट व्हिस्पर्स ने आस्कर जीत लिया, भारत को दो आक्सर मिले हैं।
बेस्ट डाक्यूमेंट्री कैटिगरी में भारतीय डॉक्यूमेंट्री द एलिफेंट व्हीस्परर्स, हॉलआउट, हाउ डू यू मीजर ए ईयर? द मार्था मिशेल इफेक्ट और स्ट्रेंजर एट द गेट के बीच टक्कर थी। इसमें भारतीय डॉक्यूमेंट्री द एलिफेंट व्हीस्परर्स ने बाजी मारी।
बेस्ट आरिजनल सांग कैटेगरी में आरआरआर फिल्म के गाने नाटू-नाटू को जगह मिली थी। इसका मुकाबला टेल इट लाइक ए वूमेन के अपलॉज, टॉप गन: मैवरिक के होल्ड माई हैंड, ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरएवर के लिफ्ट माई अप और एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस के दिस इज ए लाइफ से था। इस कैटिगरी में नाटू-नाटू ने बाजी मारी।
ये बोले एमएम कीरावानी
एमएम कीरावानी ने ऑस्कर के स्टेज पर गाना गाते हुए स्पीच दी. उन्होंने कहा- इसे संभव बनाने के लिए शुक्रिया. उन्होंने अपनी स्पीच में हर किसी का आभार जताया