आगरा में हाईवे पर आग का गोला बनी कार
आगरालीक्स… आगरा में हाईवे पर दौडती कार में आग लग गई, आग की लपटें तेज होने पर ड्राइवर ने कूदकर जान बचाई, 30 मिनट तक हाईवे पर यातायात ठप रहा, लोग कार के पेट्रोल टैंक में विस्फोट होने की आशंका से दहशत में रहे।
मंगलवार दोपहर में आगरा से दिल्ली जा रही कार में रुनकता के पास आग की लपटें उठने लगी, देखते ही देखते आग की लपटें तेज होती गईं। कार को खडी कर ड्राइवर कूद गया, कुछ ही देर में कार आग का गोला बन गई। कार में कार के पेट्रोल टैंक में विस्फोट की आशंका से लोग दहशत में रहे।
3 अगस्त को लगी आग
3 अगस्त 2018 को आगरा में यमुना एक्सप्रेस वे पर दौडती कार में आग लग गई, कार सवार युवती और युवकों ने कूद कर जान बचाई, कुछ ही देर में कार आग का गोला बन गई और जलकर स्वाह हो गई। कार में कैश के साथ कीमती सामान था।
शुक्रवार सुबह अरुण विहार सेक्टर 37 नोएडा निवासी प्रीति सिंह, अपनी बेटी मैथली सिंह, बेटा अनंत और स्म्रति के साथ फोर्ड फीगो कार से नोएडा से वृंदावन जा रहे थे।
मथुरा के थाना सुरीर क्षेत्र में माइल स्टोन 90 के पास कार से धुआं निकलने के बाद आग की लपटें बिकराल होती गईं, उन्होंने कार को साइड में खडा कर दिया और कार सवार सभी लोग कूद कर दूर खडे हो गए। कुछ ही देर में आग बेकाबू होती गई और कार को पूरी तरह से चपेट में ले लिया। कार जलकर स्वाह हो गई। कार में 20 हजार कैश, मोबाइल सहित दस्तावेज भी जलकर स्वाह हो गए।
2 अगस्त को एंबुलेंस में लगी आग
2 अगस्त 2018 को आगरा में मरीज को लेकर जा रही एंबुलेंस में आग लग गई, आग की लपटें तेज होने पर मरीज और तीमारदारों को सुरक्षित बाहर निकाला गया, कुछ ही देर में एंबुलेंस जलकर स्वाह हो गई।
गुरुवार को आगरा में लगडे की चौकी के पास सडक पर दौडती एंबुलेंस से आग की लपटें उठने लगी। देखते ही देखते आग की लपटें बेकाबू होती चली गई। बताया जा रहा है कि एंबुलेंस में मरीज और तीमारदार थे, उन्हें बाहर निकाल लिया गया। कुछ देर बाद ही एंबुलेंस जलकर स्वाह हो गई।
जुलाई 2017 में एंबुलेंस में लगी आग
17 जुलाई 2017 को आगरा में सडक पर दौडती एंबुलेंस में आग लग गई, आग की लपटों से घिरी एंबुलेंस से कूद कर ड्राइवर ने जान बचाई। स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने के प्रयास किए लेकिन तब तक एंबुलेंस जलकर स्वाह हो चुकी थी।
शुक्रवार दोपहर में हाईवे पर कमला नगर स्थित पेट्रोल पंप, बंद हो चुकी है के सामने वाटर वक्र्स की तरह जा रही एंबुलेंस में आग लग गई, देखते ही देखते आग की लपटें बेकाबू होती चली गईं। कुछ ही देर में आग की लपटों से एंबुलेंस घिर गई, ड्राइवर एंबुलेंस से कूद गया।