Sad News: 10 year old son dies in road accident, parents injured…#agranews
आगरालीक्स…दर्दनाक और दुखद. आगरा में मां पिता के सामने 10 साल के इकलौते बेटे की एक्सीडेंट में मौत. झरना नाले के पास वाहन ने रौंदा. माता—पिता घायल
आगरा में हाइवे पर सड़क दुर्घटना में एक दस साल के बच्चे की दर्दनाक मौत हुई है. एक्सीडेंट में उसके माता पिता घायल हुए हैं. माता—पिता की आंखों के सामने इनके इकलौते बच्चे को वाहन कुचल गया. दोनों का हाल बेहाल है. बेटे की मौत से अस्पताल में मां बेहोश हो गई.
स्कूटी पर सवार थे तीनों
फिरोजाबाद के गांव मोहवली में नन्हे बाबू उर्फ गिरी चौहान रहते हैं. वह अपने परिवार के साथ आगरा के सिकंदरा स्थित नीलम कुंज कॉलोनी में किराये पर रहते हैं. इनकी पत्नी चांदनी एक सरकारी विभाग में कम्प्यूटर आपरेटर है और दस साल का बेटा वेदांत कक्षा दो का छात्र था. आज सुबह करीब पौने 11 बजे गिरी चौहान अपनी पत्नी और बेटे के साथ स्कूटी से गांव जा रहे थे.
झरना नाला के पास हुआ एक्सीडेंट
हाइवे पर झरना नाले के पास पहुंचते ही अज्ञात वाहन ने इनकी स्कूटी को टक्कर मार दी. स्कूटी पर आगे बैठा वेदांत उछलकर सीधा सड़क पर जा गिरा. इससे पीछे से निकलकर जा रहे एक वाहन की चपेट में आ गया. वाहन उसे रौंदता हुआ निकल गया. वेदांत की मौके पर ही मौत हो गई. इधर नन्हे बाबू और चांदी भी दूर जा गिरे जिससे दोनों बुरी तरह से घायल हुए हैं. पुलिस ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है.
बेटे की मौत से मां हुई बेहोश
इधर हादसे में चांदी भी घायल हो गई. पति के सिर में चोट लगी है. चांदनी को दो घंटे बाद होश आया. वह सबसे पहले पति से बेटे के हाल के बारे में पूछने लगी. बार—बार पूछने पर जब उसे बताया कि तो उसकी चीख निकल गई और वह बेहोश हो गई.