Agra News: A girl who was taking care of helpless dogs was beaten up in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में बेसहारा कुत्तों का ध्यान रखने वाली युवती को पीटा. कॉलोनी के ही युवकों पर मारपीट के आरोप. मुदकमा दर्ज
आगरा के थाना सिकंदरा क्षेत्र की एक कॉलोनी में बेसहारा कुत्तों की देखभाल करने वाली युवती के साथ मारपीट की गई है. आरोप है कि कॉलोनी के ही युवकों ने उसको पीटा. यही नहीं बचाने आए छोटे भाई बहन को भी बुरी तरह से पीटा. युवती ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत देकर मुकदमा दर्ज कराया है.
मामला सिकंदरा क्षेत्र के राधा कृष्ण विहार कॉलोनी का है. यहां रहने वाली सिमरन झा ने पुलिस को बताया कि वह बेसहारा कुत्तों का ध्यान रखती है, लेकिन कॉलोनी के ही निकी चौहान, अतुल पचौरी और संजय वर्मा बेसहारा कुत्तों के साथ क्रूरता करते हैं, उन्हें मारने के साथ यातनाएं देते हैं. चार महीने पहले भी उसका आरोपियों से इसी बात को लेकर विवाद हआ था.
युवती का आरोप है कि रविवार रात को वह कुत्तों को खाना खिलाने के लिए घर के अंदर ले जा रही थी कि तभी तीनों आरोपी आए और उन्होंने उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. नाबालिग छोटे भाई और बहन को भी पीटा. सोमवार शाम को सिमरन झा ने थाना सिकंदरा में शिकायत की है. पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.