आगरालीक्स…पिता ने डांटा ही तो था क्योंकि वो जरूरत से ज्यादा मोबाइल चलाता था…लेकिन ऐसा कदम उठा लेगा 18 साल का शिवा..ये न सोचा था.
आगरा मंडल के फिरोजाबाद जिले में एक दुखभरी खबर सामने आई है. यहां एक 18 साल के बच्चने ने गले में फंदा डालकर सुसाइड कर लिया. बच्चे की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. बताया गया है कि मृतक बच्चा मोबाइल अधिक देखता था जिस पर उसके पिता ने उसे डांटा था और कहासुनी हो गई थी.

थाना उत्तर के श्रीराम कॉलोनी में संजय रहते हैं. उनका 18 साल का बेटा शिवा ने गुरुवार रात को गले में फंदा कस लिया जिससे उसकी मौत हो गई. काफी देर बाद परिजनों को इसकी जानकारी हुई. फिर भी परिजन उसे उतारकर सरकारी ट्रॉमा सेंटर पहुंचे लेकिन यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस के अनुसार शिवा का अपने पिता से कहासुनी हो गई थी क्योंकि वह जरूरत से ज्यादा मोबाइल चलाता था और उसके पिता नले मोबाइल छीन लिया था और डांट लगाई थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया.