आगरालीक्स…हाथ पर मूड ऑफ लिख कर युवती ने की लाइफ ऑफ…लिखा—मेरी मौत का कारण प्रशांत है, प्रशांत को छोड़ना नहीं…
यूपी के एटा में एक युवती के ने फंदे पर लटककर अपनी जान दे दी लेकिन अपने हाथ पर उसने मौत का कारण अपना प्रेमी प्रशांत बताया. युवती ने अपने हाथ पर मूड ऑफ लिखकर अपनी लाइफ ऑफ कर ली और लिखा कि मेरी मौत का कारण प्रशांत है, प्रशांत को छोड़ना नहीं. बेटी को कमरे के अंदर फंदे पर लटका देखा तो परिजनों के होश उड़ गए. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. जांच की जा रही है.

ये है मामला
मामला थाना पिलुआ क्षेत्र के नगला दीप गांव का है. यहां रहने वाले राजकुमार की 20 साल की बेटी राधा ने शुक्रवार की रात को घर में ही फंदा लगाकर अपनी जान दे दी. उसने अपनी मौत का कारण अपना प्रेमी प्रशांत बताया है. परिजनों के अनुसार राधा प्रशांत नाम के युवक से प्यार करती थी और उससे शादी करना चाहती थी. राधा के घरवाले तो राजी हो गए थे लेकिन प्रशांत ने शादी करने से इनकार कर दिया. इससे राधा बुरी तरह से आहत हो गई थी.
इसके बाद बेटी परेशान रहने लगी जिसके बाद उसने ये खौफनाक कदम उठाया है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है. पुलिस ने घ्ज्ञटनास्थल का निरीक्षण किया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.