आगरालीक्स…दुखद, शादी के 24 घंटे बाद ही दुल्हन हुई विधवा. सोफे पर आराम करने बैठा दूल्हा की अचानक हुई मौत.. हर कोई हैरान
आगरा मंडल के मैनपुरी जिले से एक दुखद खबर सामने आई है. बारात लौटने के बाद सोफे पर आराम कर रहे एक दूल्हे की अचानक मौत हो गई. दूल्हे की मौत से हर कोई हैरान है और घर में कोहराम मच गया है. हर कोई एक ही बात कह रहा कि आखिर ऐसा क्या हुआ जिससे दूल्हे की मौत हो गई. कारण जानने के लिए शव का पोस्टमार्टम् कराया गया है.
बुधवार को बारात आई, गुरुवार को दूल्हे की मौत
थाना क्षेत्र के हविलिया चांदा में रहने वाले 20 साल के सोनू की बारात मंगलवार को सुल्तानपुर उमरैन जिला औरैया में गई थी. दुल्हन के साथ शादी होने के बाद बारात बुधवार को वापस आ गई. आज सुबह दुल्हा सोनू घर आकर ऊपर की मंजिल पर सोफे पर सो गया. काफी देर तक सोनू के न जागने पर उसकी मां दोपहर ढाई बजे वहां पहुंची. मां ने सोनू को जगाया लेकिन वो नहीं उठा. शरीर में कोई हलचल न होने पर मां ने शोर मचाया. इस पर परिवार के लोग वहां पहुंच गए. आनन—फानन में सोनू को सैफई लेकर गए लेकिन यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
हर कोई हैरान, दुल्हन का हाल बेहाल
दूल्हे की अचानक हुई मौत से हर कोई हैरान रह गया है. किसी को समझ नहीं आ रहा है कि आखिरकार ऐसा क्या हो गया. इधर 24 घंटे के अंदर ही सुहाग उजड़ जाने पर दुल्हन आरती का रो रोकर बुरा हाल हो गया है.