Agra News : Awas Vikas Parishad issue notice for shops in basement#Agra
आगरालीक्स ….आगरा में बेसमेंट में पार्किंग की जगह दुकान चल रही हैं, 29 को दिए गए नोटिस। सील लगाने के बाद निर्माण कार्य करने पर मुकदमा दर्ज करने के लिए दी गई तहरीर। ( Agra News : Awas Vikas Parishad issue notice for shops in basement)
उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद ने शासन के निर्देश पर सिकंदरा में आवासी विकास की कॉलोनी में जांच कराई। 29 बेसमेंट ऐसे मिले, जहां दुकान बना ली थी,
पार्किंग की जगह व्यावसायिक गतिविधि की जा रहीं थी। प्रवर्तन अधिकारी कर्नल जीएम खान का कहना है कि बेसमेंट में दुकान संचालित करने पर नोटिस दिया गया है। 55 बेसमेंट चिन्हित किए गए हैं जहां अन्य गतिविधि चल रही हैं।