मथुरालीक्स…दर्दनाक और संवेदनहीनता, पति का शव लेने के लिए अकेले पोस्टमार्टम हाउस गई महिला. न कोई रिश्तेदार आया न कोई और…पुलिस से लगाई अंतिम संस्कार करने की गुहार
आगरा मंडल के मथुरा जिले से एक दर्दनाक और संवेदनहीनता की खबर सामने आई है. यहां एक व्यक्ति की सोते समय मौत हो गई. सोने से पहले उसने अधिक शराब पी थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. संवेदनहीता तब नजर आई जब मृतक की पत्नी अकेले पोस्टमार्टम हाउस पर शव लेने के लिए पहुंची. न कोई रिश्तेदार आया और न ही कोई और. महिला ने पुलिस से ही अंतिम संस्कार करने की गुहार लगाई है.
घटना थाना सदर बाजार क्षेत्र की है. यहां नरेंद्र नाम का एक व्यक्ति मजदूरी का काम करता था. नरेंद्र मूल रूप से बरेली का रहने वाला था और यहां घर में पत्नी और चार बच्चों के साथ रहता था.. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शनिवार रात को नरेंद्र ने अधिक मात्रा में शराब का सेवन किया. उसकी पत्नी संतोष ने बताया कि रात को उसने चावल खाया और फ्रूटी के साथ छाद पी. इसके बाद सो गया, लेकिन सुबह नहीं उठा. जब देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी.शराब पीने से मौत की सूचना पर इलाका पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. दुख कीबात ये है कि परिवार को सूचना देने के बावजूद कोई भी रिश्तेदार शव लेने नहीं आया. चार बच्चों की मां संतोष को अकेले ही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचना पड़. यहां उसने पुलिस से पति के अंतिम संस्कार में मदद की गुहार लगाई.