आगरालीक्स,…आगरा के सदर थाने में चांदी कारोबारी महेश शर्मा की 80 किलो चांदी कारगीरों ने चुरा ली थी, इस चांदी में महेश शर्मा के साथ पांच अन्य कारोबारी भी शामिल थे। आरोपी कारीगरों ने कोर्ट में समर्पण कर दिया, सोमवार को पुलिस ने उन्हें रिमांड पर लिया और कारीगरों की निशानदेही पर 80 किलो चांदी बरामद कर ली, पुलिस ने कागजों में बरामद चांदी 80 किलो दिखा दी, सूत्रों के मुताबिक, इस पर सपा नेता यदुवीर सिंह ने इंस्पेक्टर जेएन अस्थाना से बरामद चांदी कम दिखाने का दबाव बनाया, जिससे बरामद हुई चांदी में उसे भी हिस्सेदारी मिल जाए और चांदी कारोबारी भी चांदी के टैक्स चोरी में ना पफंसे। इस पर इंस्पेक्टर ने इन्कार कर दिया, सपा नेता अपने साथ चांदी कारोबारियों को लेकर एसएसपी राजेश डी मोदक के पास पहुंच गए। इसके बाद इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर करने की भूमिका बनाई गई, चेकिंग में लापरवाही बरतने पर इंस्पेक्टर सदर जेएन अस्थाना को लाइन हाजिर कर दिया गया है और चीता मोबाइल पर तैनात दो पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
Leave a comment