मथुरालीक्स…संत प्रेमानंद महाराज का जन्मोत्सव छह दिन मनाएंगे शिष्य परिकर. दर्शन और आशीर्वाद के लिए अलग—अलग जगह से के लोगों के लिए दिन भी किया निर्धारित..आगरा के लोग इस दिन जा सकते हैं..
संत प्रेमानंद जी का छह दिवसीय जन्मोत्सव शिष्य परिकर की ओर से 25 से 30 मार्च तक श्रीराधाकेलिकुंज में धार्मिक अनुष्ठानों के साथ मनाया जाएगा. इसमें देशभर के श्रद्धालु संत प्रेमानंद के दर्शन व आशीर्वाद लेने अलग—अलग दिनों में पहुंचेंगे. जन्मोत्सव में कई कार्यक्रम होंगे जहां श्रद्धालुओं को संत प्रेमानंद के दर्शन भी होंगे.
आश्रम से तिथिवार लिस्ट जारी
छह दिन तक मनाए जाने वाले जन्मोत्सव में भक्त विशेष समय पर ही दर्शन संभव पाएंगे. इसके लिए आश्रम से तिथिवार लिस्ट भी जारी की गई है. सभी कार्यक्रम श्रीहितराधाकुंज में आयोजित होंगे. संत प्रेमानंद के दर्शन सभी भक्तों को सुबह पांच बजकर 30 मिनट से हो सकेंगे.
किस दिन कहां के शिष्य कर सकेंगे दर्शन
25 मार्च को वृंदावन, गांवर्धन, बरसाना, मथुरा, ब्रज क्षेत्र एवं अलीगढ़ के शिष्य दर्शन करेंगे.
26 मार्च को उत्तर प्रदेश के शिष्य परिकर, समस्त ब्रज, आगरा व अलीगढ़ के श्रद्धालु
27 मार्च को दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, पंजाब का शिष्य परिकर
28 मार्च को हरियाणा, केरल, उत्तराखंड, आसाम, आंध्रप्रदेश, गोवा, कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना, हिमाचल, बिहार, गुजार के शिष्य परिकर
29 मार्च को महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, मध्य प्रदेश, जम्मू कश्मीर, राजस्थान के शिष्य परिकर
30 मार्च को रिक्त् परिकर को संत प्रेमानंद के दर्शन का लाभ मिलेगा.