आगरालीक्स…… 2002 हिट एंड रन मामले में फिल्म अभिनेता सलमान खान को बॉम्बे हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। अब सलमान की जुम्मे की रात सुकून से अपने घर में गुजरेगी। जस्टिस थिप्से ने सलमान की पांच साल की सजा पर भी रोक लगा दी गई है, जो मुंबई की सेशन्स कोर्ट ने दी थी। जमानत लेने के लिए सलमान खान सेशन्स कोर्ट रवाना हो गए हैं। सेशन्स कोर्ट में सलमान पहले सरेंडर करेंगे, फिर जमानत लेंगे। आज सलमान की अंतरिम जमानत की अवधि समाप्त हो रही है, इसलिए उन्हें नया बेल बॉन्ड भी भरना होगा। मामले की अगली सुनवाई 15 जून को होगी।
सलमान को जमानत मिलते ही उनके घर के बाहर जश्न भी शुरू हो गया है। जमानत के लिए सलमान को 30 हजार रुपये का बेल बॉन्ड भरना होगा। बांद्रा पुलिस के पास सलमान का पासपोर्ट पहले से ही जमा है। सलमान को यदि विदेश जाना है, तो इसके लिए उन्हें पहले अदालत की इजाजत लेनी होगी। हालांकि सलमान के वकील अमित देसाई ने कोर्ट से गुजारिश की है कि सलमान का पासपोर्ट उन्हें वापस कर दिया जाए।
Leave a comment