आगरालीक्स…. आगरा के एयरफोर्स परिसर में बच्चों के लिए एयर शो आयोजित किया जा रहा है। अनूठे शो में सारंग की टीम चार हेलीकॉप्टर के साथ मोर की तरह आसमान में डांस करेगी। शुक्रवार को सुबह साढे आठ बजे से दस बजे तक देश की प्रतिष्ठित सारंग टीम के चार हेलीकॉप्टर आगरा के आसमान में हवाई करतब दिखाएंगे। एचएएल ध्रुव हेलीकॉप्टर से लेस सारंग टीम द्वारा करतब दिखाए जाएंगे। इसके साथ ही आकाशगंगा टीम भी प्रदर्शन करेगी। हजारों फुट की से आकाशगंगा की टीम मालवाहक जहाज से छलांग लगाएगी।
आगरा के एयरपफोर्स परिसर में शुक्रवार को एयर शो आयोजित किया गया है। यह शो बच्चों के लिए आयोजित किया जा रहा है। इसमें आर्मी, वायुसेना स्कूल और एयरफोर्स परिसर में रहने वाले बच्चे शिकरत कर सकेंगे। पीआरओ गार्गी मलिक सिन्हा के अनुसार आगरा में स्कूली बच्चों के लिए शो आयोजित किया जा रहा है।
Leave a comment