नईदिल्लीलीक्स… रामलीला मैदान में इंडिया गठबंधन की लोकतंत्र बचाओ रैली। विपक्ष के नेता पहुंचे। केजरीवाल की पत्नी बोली आपके सीएम शेर हैं..
विपक्ष के कई बड़े नेता रैली में शामिल
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लकर विपक्ष के इंडिया गठबंधन की रैली का आयोजन रामीलीला मैदान में किया गया। इसमें भाग लेने के लिए कांग्रेस की नेता प्रियंका गांधी, शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे, सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव, सीताराम येचुरी, जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती, फारुक अब्दुल्ला समेत कई नेता पहुंचे हैं।
सुनीता केजरीवाल बोलीं- आपके सीएम शेर हैं
सभा में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा कि आपके सीएम शेर हैं। उन्होंने ईडी की हिरासत से अरविंद केजरीवाल द्वारा भेजे गए छह सूत्रीय संदेश को पढ़कर भी सुनाया। बिजली, पानी, स्कूल, अस्पताल की सुविधा देने की बात कही गई है।