आगरालीक्स.. आगरा में अनलॉक 5 में स्कूल खोलने के लिए डीएम प्रभु एन सिंह ने स्कूल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने वार्ता की, इसमें निर्णय लिया गया है कि 20 अक्टूबर को दोबारा बैठक हुई। इसमें 26 अक्टूबर से स्कूल खोलने पर निर्णय लिया जाएगा, पहले बोर्ड परीक्षा देने वाले 10 वीं और 12 वीं कक्षा के छात्रों के लिए ही स्कूल खोले जाएंगे। मगर, इसके लिए छात्रों के अभिभावकों से लिखित अनुमति लेनी होगी।
अनलॉक 5 में 15 अक्टूबर से चरणबदृध तरीके से स्कूल खुल रहे हैं, ऐसे में आगरा के स्कूल संचालकों ने भी तैयारी शुरू कर दी है। ऐसे में एसोसिएशन आफ प्रोग्रेसिव स्कूल्स आफ आगरा (अप्सा) के पदाधिकारी गुरुवार को डीएम प्रभु एन सिंह से मिले, स्कूल खोलने के लिए ज्ञापन दिया।
20 अक्टूबर को दोबारा बैठक
बैठक में स्कूल खोलने पर चर्चा की गई, इसमें कहा गया कि 15 अक्टूबर से प्रोफेशनल कोर्स कर रहे छात्रों के लिए स्कूल खोले जाने हैं। इसके बाद 20 अक्टूबर को दोबारा बैठक होगी, इसमें 26 अक्टूबर से स्कूल कालेज खोलने पर चर्चा की जाएगी। इसमें कोरोना संक्रमण के खतरे का भी आकलन किया जाएगा, 26 अक्टूबर से स्कूल खोले जाते हैं तो पहले 10 वीं और 12 वीं कक्षा के छात्रों के लिए ही स्कूल खोले जाएंगे, क्योंकि इनकी बोर्ड परीक्षा होगी।
![](https://agraleaks.com/wp-content/uploads/2020/10/kp-eng-2-1.jpg)
अभिभावकों से ली जाएगी सहमति
अप्सा सचिव डा. गिरधर शर्मा ने मीडिया को बताया कि स्कूल में छात्रों को भेजने के लिए अभिभावकों से अनुमति ली जाएगी, इसके लिए एक अनुमति पत्र तैयार किया गया है। 20 अक्टूबर को 26 अक्टूबर से स्कूल खोलने का निर्णय लिया जाता है तो चार से पांच दिन में अभिभावकों से स्कूल को 10 वीं और 12 वीं के छात्रों को स्कूल भेजने की लिखित सहमति लेनी होगी। अप्सा अध्यक्ष डॉ सुशील गुप्ता, त्रिलोक सिंह राणा, डॉ अभिषेक गुप्ता मौजूद रहे।