आगरालीक्स…आगरा में सीएम के आने से पहले चेकिंग तेज. मास्क न पहनने वाले और बेवजह घूमने वालों की आई आफत…देखें फोटोज
कड़ी चेकिंग
आगरा में सीएम योगी आदित्यनाथ के आने से पहले चेकिंग कड़ी चेकिंग की जा रही है. आगरा में आशिंक कोरोना कफ्र्यू लगा हुआ है. ऐसे में हर आने जाने वाले को रोका जा रहा है और उसके घर से बाहर निकलने की वजह पूछी जा रही है. सबसे ज्यादा आफत उन लोगों की आ रही है जो कि बिना मास्क के बाहर निकल रहे हैं या फिर बिना वजह के. पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ चालान काट रही हे. किसी को भी नहीं छोड़ा जा रहा है.

शहर से लेकर देहात तक चेकिंग
आगरा में इस समय शहर से लेकर देहात तक चेकिंग की जा रही है. हर मार्ग को बैरिकेड किया गया है जिससे आने जाने वालों को रोका जा सके. इसके अलावा नियमों का पालन न करने वाले दुकानदारों पर भी कार्रवाई की जा रही है.




