आगरालीक्स..फोटोज में देखें. आगरा में शाम ढलते—ढलते हुई तेज बारिश. पूरे दिन छाये रहे बादल. मौसम विभाग ने कहा—आने वाले दिनों में

दस मिनट तक पडी तेज बारिश
आगरा में रविवार को शाम ढलते ही तेज बारिश होने लगी. हालांकि ये बारिश 10 मिनट तक ही पडी, लेकिन इसके बाद हल्की बूंदाबांदी होती रही. इधर रविवार को सुबह से ही बादल छाये हुए थे. आगरा में दो दिन से रुक—रुक कर बूंदाबाबंदी हो रही है. धूप खिल नहीं रही है. शहर में बादल छाए हुए हैं. हालांकि शहरी इलाकों में कहीं—कहीं ही बूंदाबांदी हो रही है लेकिन देहाती क्षेत्रों में एक या दो बार तेज बारिश भी हुई है. किसानों का कहना है कि खेतों में इस समय गेहूं की फसल है ऐसे में हल्की बारिश से फसल को फायदा है लेकिन बूंदाबांदी से ठिठुरन भी बढ गई है. रविवार सुबह से ही घने बादल छाये रहे. एक या दो बार हल्की बूंदाबांदी भी हुई. रविवार होने के कारण लोगों ने घरों में ही रहना ज्यादा उचित समझा और लोग घरों के अंदर रजाई में ही दुबके रहे.

अधिकतम तापमान में गिरावट
इधर इंडियन मेटियोरोलोजिकल डिपार्टमेंट के अनुसार आगरा में न्यूनतम तापमान बढा है. रविवार को शहर का न्यूनतम तापमान यामान्य से 5 डिग्री अधिक 11.5 दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री कम 17.7 डिग्री रहा. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अधिकतम तापमान में गिरावट होने से ही सर्दी बढ रही है. इधर इंडियन मेटियोरोलोजिकल डिपार्टमेंट के अनुसार ताजनगरी में 6 जनवरी तक बारिश होने की संभावना है और मौसम इसी प्रकार रहेगा. उसके बाद कोहरा छा सकता है.
