Sensex at record high, beyond 48 thousand
आगरालीक्स… शेयर बाजार में तेज उछाल चल रहा है। सेंसेक्स आज 48 हजार को पार कर गया। वहीं सोने में स्थिरता और चांदी में उछाल का रुख बना हुआ है।
निवेशकों में उत्साह
शेयर बाजार कोरोना वायरस की वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग की मंजूरी मिलने के बाद निवेशकों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। आज सुबह शुरुआती कारोबार में बीएसई का सेंसेक्स तीन सौ अंक से ज्यादा चढ़कर 48,168.22 अंक पर पहुंचकर अपने सर्वकालीक उच्चतम स्तर को छू लिया। एनएसई का निफ्टी भी 90.90 अंक बढ़कर 14,109.40 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। सेंसेक्स में लिस्टिटेड कंपनियों में टीसीएस सबसे ज्यादा 2 फीसदी की बढ़त रही। इसके बाद ओएनजीसी, सीबीआई, एलएंडटी, इन्फोसिस, एचसीएचसी टेक, आईसीआईसी बैंक और एक्सिस बैंक का स्थान रहा। वहीं एचटीएफसी, एशियन पेंट्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर गिरावट में रहे।
सोना स्थिर, चांदी में उछाल
सोने की कीमत में स्थिरता चल रही है, जबकि चांदी के भाव में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। वायदा बाजार में आज सुबह सोना 50,300 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर खुला, जो बिना किसी गिरावट के दोपहर तक 50,920 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर पहुंच गया। वहीं चांदी 68,499 रुपये प्रति किलो के भाव पर खुली, जो बिना किसी गिरावट के बाद दोपहर को बढ़कर 69,880 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई।