Severe heat in Agra: Nautapa outbreak starts from today, silence in roads and markets in the afternoon
आगरालीक्स.. आगरा में भीषण गर्मी। आज से शुरू हो गया है नौतपा। दोपहर में सड़कों और दुकानों पर रहता है सन्नाटा।
नौतपा में सूर्य की किरणें सीधी पृथ्वी पर पड़ती हैं
नौतपा में प्रचंड गर्मी के 09 दिन होते हैं, जिसमें धरती सबसे ज्यादा तपती है। इस समयावधि में सूर्य रोहिणी नक्षत्र में रहते हैं। सूर्य की किरणें सीधी पृथ्वी पर पड़ती है, जिससे आसमान से आग बरसती प्रतीत होती है।
बाजारों में दुकानदारी अब सिर्फ सुबह-शाम की
आगरा में गर्मियों में बाजार अब सुबह-शाम का रह गया है। दोपहर के 12 बजे से शाम पांच बजे तक बाजारों में सन्नाटा रहता है। शाम के बाद ही ग्राहक निकलते हैं। बाजारों में अब रात नौ बजे तक खुले रहते हैं।