Dussehra 2024: Know the importance of worshiping weapons and starting
Lok Sabha Elections 2024: Voting on 58 seats in the sixth phase, Sonia Gandhi, Rahul, Priyanka, Vansuri Swaraj, Kejriwal cast their votes in Delhi
यूपी की 14 सीटों पर भी चल रहा मतदान
लोकसभा चुनाव के छठे चरण में आज शनिवार को यूपी की 14 सीटों सहित देश की 58 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। राजधानी दिल्ली की सभी सात सीटों पर मतदान जारी है। राष्ट्रपति ने भी किया मतदान
दिल्ली में इन दिग्गजों ने डाले वोट
दिल्ली मेंराष्ट्रपति ने किया मतदान, विदेश मंत्री एस जयशंकर, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, बांसुरी स्वराज सहित कई बड़े नेताओं ने वोटिंग बूथ पहुंचकर मतदान किया। एम केजरीवाल सिविल लाइन्स बूथ पर परिवार के साथ पहुंच और मतदान किया।
दिल्ली में मतदान को लेकर उत्साह
राजधानी दिल्ली में आज शनिवार को सभी लोकसभा सीटों के लिए मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गया है। वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पहुंच रहे मतदाताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। सभी मतदान केंद्रों पर मतदान शाम छह बजे तक चलेगा।
सात सीटों पर 162 प्रत्याशी हैं चुनाव मैदान में
दिल्ली की सात लोकसभा सीटों के लिए कुल 162 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जो एक करोड़ 52 लाख एक हजार 936 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। दिल्ली में 2,627 जगहों पर 13,641 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। मतदान केंद्रों में 68,205 कर्मचारी तैनात किए गए
यूपी में इन सीटों पर चल रहा है मतदान
यूपी में छठे चरण में कुल 162 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इस चरण में लोकसभा की सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही पर मतदान चल रहा है।