
बांके बिहारी मंदिर में सपफाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए 30 अक्टूबर 2004 को सिविल जज जूनियर डिवीजन ने एक आदेश पारित कर मंदिर परिसर में भोजन व प्रसाद खाने खिलाने पर रोक लगा दी थी।
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को बाहर से कराए थे दर्शन
16 नवंबर 2014 को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी बांके बिहारी मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे, यहां सेवायतों ने नियमों का हवाला देते हुए उन्हें बांके बिहारी जी के चबूतरे पर जाकर दर्शन नहीं करने दिए थे, उन्होंने आम लोगों की तरह दर्शन किए थे।
बांके बिहारी मंदिर के प्रबंधक मुनीष शर्मा का कहना है कि नियम तोडने पर सेवायतों को नोटिस दिया जाएगा।
डीएम मथुरा राजेश कुमार का कहना है कि हम जुगल किशोर गोस्वामी के घर भोजन पर आमंत्रित थे, उन्होंने जहां और जैसा प्रबंध किया, उनका आतिथ्य ग्रहण किया।
Leave a comment