फीरोजाबाद में रामलीला चौराहे के पास एक बार एंड रेस्टोरेंट है। यहां पिछले कुछ समय से सेक्स रैकेट चलने की सूचनाएं मिल रही थी, एसपी अशोक कुमार ने सैक्स रैकेट को पकडने के लिए एएसपी संजीव वाजपेयी के नेत्रत्व में टीम गठित की। इसके बाद बुधवार को बार एंड रेस्टोरेंट पर कार्रवाई की गई। पुलिस के पहुंचते ही खलबली मच गई, पुलिस ने रेस्टोरेंट के एक कमरे से युवक और युवतियों को आपत्तिजनक स्थिति में पकडा, वहां आपत्तिजनक सामग्री भी मिली है। पुलिस ने एक महिला सहित पांच लडकियों और आठ युवकों को पकडा है। इसमें लडकियों को लेकर आने वाली महिला और रेस्टोरेंट के दो कर्मचारी भी पकडे गए हैं। पुलिस युवतियोें और युवकों को पकडकर थाने ले आई। उनसे पूछताछ की जा रही है।
पुलिस ने स्टिंग के बाद मारा छापा
सेक्स रैकेट की सूचना मिलने पर पुलिस ने स्टिंग आॅपरेशन किया। एक पुलिस कर्मी को सादा वर्दी में रेस्टोरेंट में भेजा गया। वहां पहुंचकर पुलिस कर्मी से युवती उपलब्ध कराने के लिए बातचीत की, एक महिला ने पुलिस कर्मी से ढाई हजार में युवती दिलवाने के लिए कहा, इस पर पुलिस कर्मी ने महिला को पैसे दे दिए। इसके बाद तीन युवतियों को पुलिस कर्मी के सामने पेश किया गया, इसमें से पुलिस कर्मी ने एक युवती को पसंद कर लिया और बाद में आने की कहकर चला गया। पुलिस कर्मी के रेस्टोरेंट से आने के बाद पुलिस ने छापा मारा।
गिडगिडाने लगे प्रेमी युगल
पुलिस के छापे में प्रेमी युगल भी पकडे गए हैं। वे पुलिस के पकडे जाने के बाद खुद को छोडने के लिए गिडगिडाने लगे, उनके परिजनों को भी सूचना दे दी गई।
Leave a comment