
अलीगढलीक्स ……शॉपिंग करने का क्रेज बढा है तो उसके तरीकों में भी तेजी से बदलाव आया है। गुरुवार को शांतिनिकेतन वर्ल्ड स्कूल के जूनियर बच्चों ने रामघाट रोड़ स्थित ग्रेट वैल्यू माॅल का भ्रमण किया। संस्थान कोर्डिनेटर मनीषा जैन ने बच्चों को बताया कि ’’ माॅल में शॉपिंग कैसे की जाती है ? एक मुनासिफ बजट में पैसों को बचाते हुऐ माॅल में अपनी पसंद की वस्तुओं की शोपिंग कैसे की जाती है ? शाॅपिंग माॅल में प्रवेश से लेकर बाहर जाने तक की व्यवस्था कैसी होती है ? ’’ इस दौरान बच्चों को इलेक्ट्रॉनिक गाड़ी में घुमाया गया। उन्होंने रैस व अन्य आधुनिक वीडियो गैम खेेले । माॅल में बच्चों ने स्टार वर्ल्ड सिनेमा हाॅल में घूमकर जाना कि बड़े पर्दे पर फिल्मों का प्रदर्शन किस प्रकार किया जाता है ? बच्चों को माॅल में हाॅरर हाउस, स्पैन्सर्स शाॅपिंग सेंटर को भी दिखाया गया। स्पैन्सर्स में बच्चों देखा कि एक छत की नीचे घरेलू उपयोग की सभी वस्तुओं कैसे उपलब्ध रहती हैं ? बच्चों को माॅल में लिफ्ट के उपयोग के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई। लवी, जय हिन्द, शौर्य, धानी, भूमिका, निश्चय ने शोपिंग के साथ-साथ खूब एन्जाॅय किया। शासनिक अधिकारी जितेंद्र यादव, शिक्षिका स्नेलता शर्मा, शीतल चैधरी, प्रीति ने बच्चों को माॅल में शॉपिंग से सम्बंधित जानकारी दी।
Leave a comment