Friday , 27 December 2024
Home बिगलीक्स Shocking: Class 8 student had murdered class 2 student in Hathras, police made revelation…#agranews
बिगलीक्स

Shocking: Class 8 student had murdered class 2 student in Hathras, police made revelation…#agranews

आगरालीक्स…हाथरस में स्कूल की छुट्टी कराने के लिए हुई थी कक्षा दो के छात्र कृतार्थ की हत्या. मारने वाला कक्षा 8वीं का छात्र….पुलिस का चौंकाने वाला खुलासा, हर कोई हैरान

हाथरस के रसगवां स्थित डीएल पब्लिक स्कूल में 22 सितंबर 2024 को कक्षा दो के एक छात्र की हत्या कर दी गई थी. मृतक छात्र का नाम कृतार्थ था जो कि सहपऊ के गांव तुरसेन का रहने वाला था और हॉस्टल में रहकर ही पढ़ाई कर रहा था. हॉस्टल के हॉल में कृतार्थ की हत्या के बाद पुलिस ने स्कूल प्रबंधक, उसके पिता, प्रिंसिपल और दो शिक्षकों को जेल भेजकर खुलासा करने का दावा किया था. पुलिस ने कहा था कि तंत्र मंत्र के लिए बच्चे की हत्या की गई है. लेकिन तीन दिन पहले यानी 23 दिसंबर को पुलिस ने जो चार्जशीट अदालत में दाखिल की है उसमें पुलिस का खुलासा चौंकाने वाला है. इस चार्जशीट में कृतार्थ की हत्या स्कूल में ही पढ़ने वाले कक्षा 8 के छात्र ने की है. चार्जशीट में जो छात्र आरोपी है उसका कबूलनामा भी दर्ज किया गया है. यह एक चौंकाने वाला मामला बन गया है.

छुट्टी के लिए कर दी हत्या
पूछताछ में आरोपी छात्र ने पुलिस को बताया कि उसने इसी साल कक्षा 8 में डीएल पब्लिक स्कूल में प्रवेश लिया था. वह और उसके दो भाई भी इसी स्कूल के आवासीय हॉस्टल में रहरक पढ़ते थे. मेरा यहां एक भी दिन मन नहीं लग रहा था और मैंच ाहता था कि कैसे भी यहां से अपने घर चला जाउं.

मोबाइल पर वीडियो देख बनाया प्लान
आरोपी छात्र ने मोबाइल पर एक वीडियो भी देखा जिसमें किसी स्कूल में बच्चे की मौत हो जाती है तो स्कूल कई दिन के लिए बंद हो जाता है. इसी प्लान को उसने दिमाग में रख लिया और सोचा कि अगर किसी छोटी क्लास के बच्चे का गला दबा दूंगा तो किसी को पता भी नहीं चलेगा और वह शोर भी नहीं मचा सकेगा. उसने यह बात हॉस्टल में रहने वाले कुछ अन्य बच्चों को भी बताई थी लेकिन उन्होंने मजाक में ले लिया था लेकिन वह मौके की फिराक में था. 22 सितंबर की रात को मौका पाकर उसने कृतार्थ की हत्या कर दी.

कैसे मारा कृतार्थ को
22 सितंबर की रात थी. सभी बच्चे हॉल में सो रहे थे. उसका छोटा भाई और कृतार्थ फर्श पर गद्दा लगाकर सोए हुए थे. वह भी उसी हॉल में था. जब देखा कि सभी सो गए हैं तो वह अपने बिस्तर से उठा और कृतार्थ् के पास जाकर लेट गया. आरोपी छात्र के पास लाल रंग का अंगोछा था. उसने धीरे धेरी से अंगोछा कृतार्थ के गले में कस दिया और पूरी ताकत से खींच दिया. कृतार्थ कुछ देर के लिए तड़पा और फिर शांत हो गया. बाद में वह खामोश होकर कृतार्थ के पास ही ले ट गया और बाद में वापस अपने बिस्तर पर चला गया.

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News : Kakua Bhandai launch in February#agra

आगरालीक्स ..Agra News : आगरा में ककुआ भांडई योजना फरवरी 2025 में...

बिगलीक्स

Agra News : Viral infection increases in Agra#Agra

आगरालीक्स…Agra News : आगरा में सर्दी जुकाम के साथ तेज बुखार और...

बिगलीक्स

Agra News : Police arrest 7 from with Hukka from Roof top restaurant#Agra

आगरालीक्स …आगरा में नए साल के जश्न से पहले रूफ टॉप रेस्टोरेंट...

बिगलीक्स

Agra News : External Assessment of Health Centers of Agra#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा में सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों का...