Woman dies after getting trapped in generator in band…#etahnews
Video News: Bigg Boss fame Abdu Rojik came to visit Taj Mahal in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में ताजमहल देखने आए बिग बॉस फेम अब्दु रोजिक. ताजमहल को बताया खूबसूरत स्मारक. देखें वीडियो
हाल ही में बिग बॉस 16 में कंटेस्टेंट के रूप में दिखाई दिए और बिग बॉस में हर किसी के चहेते बने तजाकिस्तान सिंगर, ब्लॉगर और संगीताकर अब्दु रोजिक आज ताजमहल देखने के लिए आगरा पहुंचे. अब्दु रोजिक दिल्ली से ट्रेन के जरिए आगरा पहुंचे और यहां उन्होंने ताजमहल का दीदार किया. अब्दु रोजिक को देखकर ही लोग पहचान गए और उनके आसपास फैंस की भीड़ भी लग गई. इस दौरान अब्दु रोजिक बड़े ही ध्यान से ताजमहल से संबंधित पूरी जानकारी सुनने लगे. बाद में उन्होंने ताजमहल को बहुत खूबसूरत स्मारक बताया. उन्होंने कहा कि ताजमहल देखने की उनकी यह पहली ट्रिप है.
बता दें कि अब्दु रोजिक एक तज़ाकिस्तान सिंगर, ब्लॉगर और संगीतकार हैं, जिन्हें मुख्य रूप से उनकी गायिकी के लिए जाना जाता है. अब्दु को संसार के सबसे छोटे कद वाले सिंगर के रूप में जाना जाता है. रोजिक बॉलीवुड के दीवाने वह कई बॉलीवुड हस्तियों से भी मिल चुके हैं. हाल ही में बिग बॉस 16 में वह कंटेस्टेंट के रूप में नजर आए. सलमान खान ने भी उन्हें बहुत पसंद किया.