Devendra Fadnavis new CM of Maharastra, Eknath Shinde & Ajit
Shoe traders met CM to save the dying domestic shoe industry in Agra…#agranews
आगरालीक्स…(2 October 2021 Agra News) आगरा में दम तोड़ रहे घरेलू जूता उद्योग को बचाने के लिए सीएम से मिले जूता व्यापारी. सीएम ने दिया बड़ा आश्वासन
बूट मैन्यूफेक्चरिंग एसोसिएशन के सदस्यों ने योगी से की मुलाकात
ताज नगरी में दम तोड़ रहा घरेलू जूता उद्योग को मुख्यमंत्री योगी के आश्वासन से कुछ राहत मिली है। सरकारी टेंडरों में क्राएटेरिया (मशीनों के अपग्रेड व टर्न ओवर जैसी शर्ते) लगाने के कारण लगभग पिछले 3-4 वर्ष से बाहर रहने वाली ताज नगरी की फैक्ट्रियों को काम मिलने का आश्वासन मुख्यमंत्री योगी ने दिया है। साथ ही टेंडर में क्राएटेरिया लगाने वाले सरकारी विभागों की सूची भी मांगी है। एसोसिएशन के सदस्यों ने एक अक्टूबर को देर शाम मुख्यमंत्री से मुलाकात कर ताज नगरी में दम तोड़ते घरेलू जूता उद्योग के बारे में जानकारी दी। बताया कि लगभग 45 में से 35 फैक्ट्रियों पर ताले डल चुके हैं। 2016-17 में जिन फैक्ट्रियों का टर्न ओवर 18-20 करोड़ था और दो करोड़ पर पहुंच गया है। बैंकों की रिकवरी आने से जूता व्यापारी अपने घर व फैक्ट्री बेचने को मजबूर हैं। जबकि आगरा की फैक्ट्रियों अपग्रेड हैं।
सीएम ने मांगी क्राएटेरिया लगाने वाले विभागों की सूची
पूरी बात सुनने व समझने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एसोसिएशन के सदस्यों से कहा कि आप काम करिए, हम आपके साथ हैं। उप्र को काम मिले इसके लिए प्रयास किया जाएगा। साथ ही उन्होंने उन सभी विभागों की सूची मांगी है जिन्होंने क्राएटेरिया लगाकर छोटी फैक्ट्रियों को टेंडर में शामिल होने से बाहर किया। मुलाकात करने वालों में एसोसिएशन के सचिव अनिल महाजन, धर्मपाल गुप्ता, नीना महाजन, भारती धर्मानी, राहुल नितिन, निशा पल्लवी, अनुराग गुप्ता शामिल थे।