Shri Banke Bihari temple, Vrindavan open for devotees from 25th October #mathuravrindavan
आगरालीक्स.. कोर्ट के आदेश के बाद 25 अक्टूबर से दोबारा ठाकुर श्री बांके बिहारी मंदिर के पट खुल जाएंगे। पढे भक्तों के लिए दर्शन के लिए क्या होगी प्रक्रिया।
ठाकुर बांके बिहारी मंदिर, व्रंदावन, मथुरा में 17 अक्टूबर को भक्तों के लिए पट खोल दिए गए थे, श्रदृधालुओं की भीड उमडने पर पट बंद कर दिए गए थे। इस मामले में कोर्ट में याचिका दायर की गई, इस पर कोर्ट ने श्री बांके बिहारी मंदिर खोलने के निर्देश दिए हैं।
25 अक्टूबर को सुबह आठ बजे से खुल जाएंगे पट
श्री बांके बिहारी मंदिर के पट 25 अक्टूबर को सुबह आठ बजे से खुल जाएंगे। मंदिर प्रशासन द्वारा दिन में 500 श्रदृधालुओं को प्रवेश दिया जाएगा।
ये है दर्शन करने की प्रक्रिया
मथुरा के श्रदृधालु श्री बांके बिहारी मंदिर में आधार कार्ड दिखाकर प्रवेश कर सकेंगे। वहीं, बाहर से आने वाले श्रदृधालुओं के लिए आनलाइन पंजीकरण कराना होगा, श्री बांके बिहारी मंदिर की वेबसाइट पर पंजीकरण कराने के बाद श्रदृधालुओं को प्रवेश मिल सकेगा, इसके लिए एक एजेंसी को काम दिया गया है।