आगरालीक्स…(4 July 2021 Agra News) आगराइट्स पासवोर्ट बनवाना चाहते हैं तो इस केंद्र पर जाएं. इसी महीने मिलेगा स्लॉट. एक दिन में इतने ही लोग बुलाए जा रहे हैं.
आगरा में दो पासपोर्ट केंद्र
कोरोना की दूसरी लहर के कारण करीब एक महीने से बंद पासपोर्ट केंद्र फिर से खोल दिए गए हैं. हालांकि केंद्र खुलने के बाद से लोगों को पासपोर्ट बनवाने के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि आगरा में इस समय दो पासपोर्ट केंद्र संचालित हैं. एक पासपोर्ट केंद्र आगरा के बिजली घर स्थित प्रधान डाकघर परिसर में है जबकि दूसरा पासपोर्ट केंद्र अछनेरा में संचालित हैं.
इतने लोग ही बुलाए जा रहे हैं
कोरोना महामारी के कारण पासपोर्ट केंद्र पर फिलहाल कम ही लोगों को बुलाया जा रहा है जिससे कि भीड़ न हो और सोशल डिस्टेंस का पालन के साथ—साथ कोरोना महामारी न फैल सके. आगरा के बिजलीघर स्थित प्रधान डाकघर में संचालित पासपोर्ट केंद्र पर फिलहाल एक दिन में 40 लोगों को ही अप्वाइंटमेंट के लिए बुलाया जा रहा है तो वहीं अछनेरा केंद्र पर इस समय 20 लोग ही बुलाए जा रहे हैं.
नया पासपोर्ट बनने के लिए इंतजार
आगरा के दोनों ही पासपोर्ट केंद्र पर फिलहाल आवेदन करने वालों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है. हाल ये है कि बिजलीघर स्थित प्रधान डाकघर के पासपोर्ट सेवा केंद्र पर अभी से 27 अगस्त तक के अप्वाइंटमेंट बुक हो चुके हैं. नए आवेदकों को इसके बाद की ही तारीखें मिल रही हैं. हालांकि अछनेरा केंद्र पर फिलहाल जुलाई में ही स्लॉट मिल रहे हैं. ऐसे में लोग यहां जाकर पासपोर्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
अप्वाइंटमेंट हो रहे रिशेड्यूल
बता दें कि कोरोना महामारी के कारण पासपोर्ट सेवा केंद्र बंद हो जाने से जिन लोगों ने पहले से ही अप्वाइंटमेंट ले रखा था उनका वह अप्वाइंटमेंट निरस्त हो गया है. एसे लोग अप्वाइंटमेंट रिशेडयूल कराकर अपनी प्रक्रिया पूरी कराने आ रहे हैं. वहीं नये आवेदकों को लंबी तारीखें मिल रही हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आगरा में पासपोर्ट बनवाने के लिए शुरुआत से ही लोगों का हुजूम उमड़ रहा है. कोविड काल में भी बड़ी संख्या में लोग पासपोर्ट बनवाने के लिए आ रहे हैं.