Agra News: Important news, trade license will be required for
SN Medical College, Agra CMS Dr SC Jain attached to DM Office, Agra
आगरालीक्स …आगरा में कोरोना पॉजिटिव के इलाज में लापरवाही पर चौथी कार्रवाई, एसएन के प्राचार्य के बाद सीएमएस भी हटाए गए, सीएमएस डॉ बीबी पुष्कर को बनाया गया है, एसएन का कार्यवाहक प्राचार्य डॉ संजय काला, विभागाध्यक्ष सर्जरी विभाग कानपुर मेडिकल कॉलेज को बनाया है।
एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ जीके अनेजा के साथ ही सीएमएस डॉ एससी जैन को भी हटा दिया है, इनके द्वारा सही तरह से काम नहीं किया जा रहा था, एसएन में कोरोना मरीजों के इलाज में लापरवाही की शिकायतें मिल रहीं थी। ऐसे में एसएन के सीएमएस डॉ एससी जैन को जिला अधिकारी आगरा के कार्यालय से अटैच कर दिया है। इनकी जगह डॉ बीबी पुष्कर ट्रॉमा सेंटर जिला चिकित्सालय मुरादाबाद को बनाया गया है।
आगरा में कोरोना के केस लगातार बढ रहे हैं, एसएन मेडिकल कॉलेज में 100 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। मगर, यहां आइसोलेशन वार्ड में इलाज ना मिलने और बंदइंजामी के वीडियो वायरल हो रहे थे। एसएन में मरीजों की मौत भी हुई हैं। इसके बाद एसएन के प्राचार्य डॉ जीके अनेजा को हटा दिया गया है, इन्हें लखनउ से संबदृध किया गया है।
कानपुर मेडिकल कॉलेज के डॉ संजय काला बनाए गए कार्यवाहक प्राचार्य
कानपुर मेडिकल कॉलेज के सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ संजय काला को एसएन का कार्यवाहक प्राचार्य बनाया गया है। इससे पहले एसएन के डॉ एके आर्य को उप प्राचार्य बनाया गया था। इमरजेंसी की सेवाएं और कार्यवाहक प्राचार्य के सहयोग के लिए डॉ जितेंद्र सिंह यादव झांसी मेडिकल कॉलेज को भेजा गया है।
एसएन के प्राचार्य पर भी उठ रहे थे सवाल, पत्र हुआ था वायरल, पीके माहेश्वरी किए जा चुके हैं निलंबित
एसएन के प्राचार्य डॉ जीके अनेजा के कार्य पर सवाल उठ रहे थे, इसके लिए पत्र वायरल हुआ था। इसके बाद से मामला गर्माने लगा था। एसएन में शुरू से ही कोरोना संक्रमण की रोकथाम और इलाज में लापरवाही बरती गई है। इसके चलते एसएन के मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ पीके माहेश्वरी को निलंबित कर दिया गया था, बाल रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ राजेश्वर दयाल के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए गए थे।