सपा जिलाध्यक्ष को करना पडा इंतजार
इस मामले में सीएम अखिलेश यादव के निर्देश पर मामले की पडताल करने के लिए सपा जिलाध्यक्ष राम सहाय यादव दोपहर एक बजे एसएन पहुंचे, उस समय कार्यालय में बैठक चल रही थी। इसके चलते उन्हें आधा घंटे इंतजार करना पडा, इससे उनका पारा चढ गया, लेकिन प्राचार्य डॉ एसके गर्ग के कार्यालय में पहुंचने के बाद वे बहुत कुछ बोल नहीं सके, वह यही कहा कि हालात सुधार लो।
चेतावनी दी जाएगी
इस मामले पर प्राचार्य डॉ एसके गर्ग से मीडियाकर्मियों ने सवाल किए तो उनका कहना था कि खाली सिलेंडर लगाया गया था, यह गलती किसकी है, इसकी जांच के लिए कमेटी बनार्इ् गई है। कमेटी की रिपोर्ट के बाद आरोपियों को चेतावनी दी जाएगी कि वे भविष्य में ऐसी गलती ना करें।
डॉक्टरों में तू तू मैं मै
प्राचार्य कार्यालय के बाहर प्रमुख अधीक्षक का कार्य देख रहे डॉ लोकेश कुलश्रेष्ठ और सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ श्वेतांक प्रकाश भिड गए। डॉ श्वेतांक नई सर्जरी बिल्डिंग में सपफाई कराने के लिए डॉ लोकेश से कह रहे थे, उनका सफाई कराने से इन्कार कर दियां। इसे लेकर बीच सडक पर एक दूसरे पर डॉक्टर बरस पडे।
Leave a comment