11 दिसंबर 2015 की रात को एसएन इमरजेंसी के बाहर चाय की दुकान पर एमबीबीएस स्टूडेंट ने पान मसाला थूका, वह वार्ड ब्वॉय शिव कुमार के मुंह पर गिरा, इस पर वार्ड ब्वॉय ने कह दिया कि क्यों दिखाई नहीं देता है। इस पर एमबीबीएस स्टूडेंटों ने हॉस्टल से साथी छात्रों को बुला लिया, इमरजेंसी में उन्होंने कर्मचारी को पीटना शुरू कर दिया।
सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद कॉलेज प्रशासन ने एमबीबीएस बैच 2011 के
सौरभ अभिमन्यू, राहुल पाठक और अतुल सिंह को सस्पेंड कर दिया है। इस मामले में निलंबित किए गए छात्र भी बहाल कर दिए गए। इस मामले में मुकदमा दर्ज न होने पर वार्ड ब्वॉय शिव कुमार के भाई ने मजिस्ट्रेटी जांच के लिए आवेदन किया था। इस पर सिटी मजिस्ट्रेट रेखा एस चौहान ने सीसीटीवी फुटेज देखने के साथ बयान दर्ज किए हैं।
Leave a comment