कान्सेप्ट फोटो
बुधवार को एक महिला का शव नहर में मिला है और जींस पेंट व स्पोटर्स शूज पहने हुए युवक का शव कैलाश मंदिर मार्ग पर मिलने से सनसनी फैली हुई है। सिकंदरा के गांव अरसेना की नहर में युवती का शव मिला है। महिला की उम्र 28 से 30 साल बताई जा रही है, शव मिलने की सूचना पर आस पास के गांव के लोगों की भीड लग गई।
सिकंदरा के कैलाश मंदिर मार्ग पर एक युवक का शव मिला है, उम्र 26 से 28 साल बताई जा रही है। वह नीले रंग की जींस और काले रंग की जैकेट के साथ स्पोटर्स शूज पहने हुए है। शव के पास कार के पहिए कि निशान हैं, आशंका है कि युवक की हत्या करने के बाद शव फेंका गया है। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस फोर्स ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, युवक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।
Leave a comment