Agra News: Paralympic player Jatin Kushwaha warmly welcomed in Agra…#agranews
SNMC, Agra : workshop on Artificial intelligence in Laryngology#agra
आगरालीक्स… अब आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानी एआई मरीज की आवाज सुनकर बता देगा कि गले, सांस की नली और खाने की नली में कोई बीमारी तो नहीं है। एसएन में हुई कार्यशाला में दूरबीन विधि से गले की जांच और लेजर से इलाज पर चर्चा की गई।
आगरा के एसएन के ईएनटी विभाग में नेशनल अकादमी आफ मेडिकल साइंसेज की कार्यशाला में डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने अत्याधुनिक तकनीकी एआई से गले की बीमारियों की जांच और लेजर से इलाज की जानकारी दी।
डॉ. शशिधर टीबी ने दूरबीन विधि से जांच के लिए अत्याधुनिक तकनीकी एफईईएस के बारे में विस्तार से चर्चा की। पदमश्री डॉ. डीके हाजरा, प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता, ईएनटी विभागाध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र कुमार, डॉ. गौरव खंडेलवाल, डॉ. अखिल प्रताप सिंह, डॉ. सलोनी आदि मौजूद रहे।