आगरालीक्स ….आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज के बैच 1991 के डॉक्टरों ने जमकर मस्ती की, एल्युमनाई मीट में डांस के साथ डॉक्टरों ने धमाल मचाया। डॉक्टरों के साथ ही उनके बच्चों ने भी प्रस्तुति दी।
एसएन से 1991 में एमबीबीएस कर चुके डॉक्टर एल्युमनाई मीट मनाने के लिए शनिवार को होटल जेपी पैलेस में एकत्रित हुए, यहां पुराने दिनों की यादों को ताजा करते हुए अपना परिचय दिया। डॉक्टरों ने गाना गया तो डांस भी किया। अपने बच्चों के सामने डॉक्टरों की प्रस्तुति ने मन मोह लिया। रविवार को डॉक्टर एसएन मेडिकल पहुंचे।
एसएन को देखकर हुए उदास
एसएन में जगह जगह निर्माण कार्य चल रहे हैं, हॉस्टल जर्जर हैं। इसे देखकर डॉक्टर उदास हुए, उन्होंने अपने बच्चों को लेक्चर थिएटर दिखाए। साथ ही हास्टल में भी लेकर गए। शाम को डॉक्टरों ने अपने शिक्षकों को सम्मानित किया। न्यूरोसर्जन डॉ संजय गुप्ता डॉ धर्मेंद्र शर्मा, डॉ सचिन गोयल, डॉ आशुतोष सक्सेना, डॉ राजेश के साथ ही 1991 बैच के डॉक्टर शामिल हुए।
Leave a comment